कियारा आडवाणी जल्द बनेंगी मां, नन्हें मेहमान को लेकर दी जानकारी
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, आपने सही समझा है। जल्द ही दोनों के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। नए मेहमान के आगमन की जानकारी खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। वहीं, जानकारी सामने आते ही कियारा और सिद्धार्थ को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा आने वाला है। इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ के हाथ नजर आ रहे हैं और इन पर ऊन से बने हुए नन्हें-नन्हें व्हाइट कलर के शूज हैं।
कियारा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म जगत के तमाम सितारे भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोनू सूद से लेकर नेहा धूपिया, करण जौहर, हुमा कुरैशी, गौहर खान पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। धर्मा मूवीज के अकाउंट से कमेंट किया गया है, परमानेंट बुकिंग? तीन लोगों के लिए कर देना प्लीज। नेहा धूपिया ने लिखा है, आप दोनों को मुबारक हो। बहुत सुंदर खबर सुनाई है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सात फरवरी 2023 में हुई। कपल ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 07 फरवरी 2023 को सात फेरे लेकर एक-दूजे का हाथ थामा। अब दोनों के परिवार का विस्तार होने जा रहा है। कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह के दौरान शुरू हुई।