ममता की माफी काम न आई, राज्यपाल बोले- सीएम का बहिष्कार करूंगा
कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात के बाद राज्य के हालत अभी तक सामान्य नहीं हो पा रहे हैं।

आज बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ऐलान किया है कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सामाजिक बहिष्कार करेंगे। भविष्य में मुख्यमंत्री के साथ कोई भी सार्वजनिक मंच साझा नहीं करेंगे। राज्यपाल ने यह बात आंदोलनरत डॉक्टरों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कही।
इससे पहले दिन में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज प्रकरण को लेकर जनता से माफी मांगते हुए कहा था कि जनता के हित के लिए वह अपना इस्तीफा भी दे सकते हैं। दरअसल ममता बनर्जी आज डॉक्टरों से मीटिंग करना चाहती थीं लेकिन जूनियर डॉक्टर्स ने शर्त रखी थी कि मीटिंग का लाइव प्रसारण हो, लेकिन सीएम इसके लिए तैयार हूं नहीं हुई। इसके बाद ममता ने एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से माफी मांगी और कहा कि वे डॉक्टर्स की सोच रही हैं जिन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा। इसके लिए वे अपना पद भी छोड़ सकती हैं।
समझा जा सकता है कि यह प्रकरण मुख्यमंत्री ममता गले बनर्जी के गले की फांस बन गया है। मुख्यमंत्री ने जनता से माफी मांग कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की थी, लेकिन राज्यपाल से सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री के सामाजिक बहिष्कार की बात कह कर इस प्रकरण को और तूल दे दिया है।