मौलाना तौकीर रजा की वर्चुअल पेशी कल: बरेली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट, 39 आरोपी भी होंगे पेश

-आरके सिंह- बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की वर्चुअल रिमांड पेशी मंगलवार, 28 अक्टूबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका पांडे की अदालत में होगी। यह जानकारी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी लवलेश सिंह ने सोमवार को दी।

Oct 27, 2025 - 17:32
 0
मौलाना तौकीर रजा की वर्चुअल पेशी कल: बरेली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट, 39 आरोपी भी होंगे पेश

बताया गया कि 26 सितंबर को हुए बरेली बवाल से जुड़े मुकदमे में 39 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होना है, जबकि मौलाना तौकीर रजा की पेशी सुरक्षा कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी।

बरेली में हुए 26 सितंबर के सांप्रदायिक बवाल के बाद पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर बरेली जिला जेल में भेजा था। बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया। फिलहाल वे वहीं बंद हैं। प्रशासन ने वर्चुअल पेशी के दौरान हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक, वर्चुअल पेशी के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह से बचने के लिए सायबर सेल और इंटेलिजेंस यूनिट की टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी। सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी बढ़ा दी गई है।

26 सितंबर को बरेली में तौकीर रजा के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी। कई वाहनों में तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज कर 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।

SP_Singh AURGURU Editor