बारिश पर भारी आस्था, हर और गणपति की धूम

आगरा में एक ओर जहां भारी बारिश है वहीं दूसरी ओर लोगों की आस्था बारिश पर भारी पड़ गई है। दो दिन से तेज बाछारों के बीच गणपति जी के जयकारे लगाए जा रहे हैं, जबकि आज सुबह से लगातार बारिश जारी है।

Sep 11, 2024 - 22:37
Sep 11, 2024 - 22:55
 0
बारिश पर भारी आस्था, हर और गणपति की धूम

प्रथम पूज्य और रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान श्री गणेश जी का पूजन बड़ी श्रद्धा के साथ हो रहा है। विधि-विधान से घरों और गलियों-मोहल्लों, सार्वजनिक स्थानों पर गणपति जी की आरती चल रही हैं ।

बारिश की तेज बौछारें भी भगवान गणेश के प्रति लोगों की आस्था को कम नहीं कर पाई। श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए अपने आराध्य के दर्शन को पहुंच रहे हैं। लोग मंदिरों में सिद्धी विनायक को मोदक का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर दर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आगरा में भारी बारिश का अलर्ट है। मंगलवार रात से ही बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक रहा। कुछ समय के लिए बारिश बंद भी हुई लेकिन रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। दोपहर दो बजे से बारिश लगातार हो रही है। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम के रूप में बारिश लगातार हो रही है।

इधर बारिश के कारण तापमान में भारी कमी दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

SP_Singh AURGURU Editor