अमेरिका से भेजे गए भारतीयों को हथकड़ी-बेड़ियां लगाने पर विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली। आपसी अंतर्कलह से जूझ रहे इंडिया ब्लॊक को गुरुवार को एक मुद्दे ने एक बार फिर से एकजुट कर दिया। अमेरिका द्वारा वापस भेजे गए 105 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाए जाने पर समूचा विपक्ष सरकार पर आक्रामक हो गया। सारे विपक्षी दलों ने आज हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में भी भारी हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से सदन भी स्थगित करना पड़ा।

Feb 6, 2025 - 13:08
 0
अमेरिका से भेजे गए भारतीयों को हथकड़ी-बेड़ियां लगाने पर विपक्ष का हंगामा

-संसद के दोनों सदनों में हुआ भारी शोरगुल, संसद भवन के बाहर लेकर विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन

-संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, पीएम से मिले विदेश एस. जयशंकर, दो बजे बाद बयान संभव

ज्ञातव्य है कि अमेरिका में अवैध रूप से घुसे भारतीयों को अमेरिका द्वारा अपने देश से निकालकर भारत वापस भेजा जा रहा है। इसी क्रम में बीते कल एक अमेरिकी विमान से इन भारतीयों को भारत लाया गया। पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर ये विमान उतरा।

इन भारतीयों के अमेरिकी विमान में चढते समय की फोटो और वीडियो कल से ही वायरल होने लगे थे। इन सभी भारतीयों के हाथ बंधे हुए थे तथा पैरों में बेड़ियां थीं। ये तस्वीरें देखकर देश में आक्रोश पैदा हुआ और विपक्ष ने इस मुद्दे को हाथोंहाथ लिया।

आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने अमेरिका द्वारा भारतीयों का अपमान किए जाने का मुद्दा उठाया। दोनों सदनों में हंगमा इतना बढ़ा कि सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा दो बजे के लिए स्थगित की गई है।

इसके बाद विपक्षी सांसद संसद भवन के बाहर आकर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस प्रदर्शन में इंडिया ब्लॊक के घटक दल एकजुट दिखे। कांग्रेसी सांसदों के साथ आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीएमसी और अन्य विरोधी दलों के सांसद इस प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। ये सांसद हथकड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे यह अपमान आदि नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए हुए थे।

प्रधानमंत्री से मिले विदेश मंत्री

इन घटनाक्रमों के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों के बीच इसी मुद्दे पर चर्चा हुई। दोपहर दो बजे के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस मुद्दे पर सदन में बयान दे सकते हैं।

SP_Singh AURGURU Editor