हथीन में कांग्रेस उम्मीदवार की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हथीन में नामांकन भरने के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार इसराइल चौधरी के समर्थन में निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने कांग्रेस प्रत्याशी को घेरना शुरू कर दिया है। हिंदू संगठनों ने एक होकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है।
उधर सोशल मीडिया पर वीडियो को देखते ही कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इसराइल चौधरी ने हथीन थाने में लिखित शिकायत दी है।