गणेश पूजा में शामिल हुआ तो कुछ लोगों को दिक्कत हो गई- मोदी
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी उम्र के 74 साल पूरे कर लिए। इसके साथ ही केंद्र में एनडीए सरकार ने आज सौ दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने विरोधियों पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह 12 सितंबर को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणपति पूजा में शामिल हुए तो इससे भी कुछ विपक्षी नेताओं को दिक्कत हो गई। ये सवाल उठाया जाने लगा कि आखिर प्रधानमंत्री न्यापालिका प्रमुख के घर में क्यों गए।

पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि कुछ लोग मेरे गणपति पूजा में हिस्सा लेने पर भड़क गए। मैंने गणेश पूजन में हिस्सा लिया तो कई लोगों को दिक्कत हुई। समाज को बांटने वाले को इससे दिक्कत हुई। इन लोगों की नफरत भरी सोच में जहर घोलने की मानसिकता है। गणेश पूजन विवाद मामने में पीएम मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।
वहीं ओडिशा की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो वादे हमने किए थे, वो अभूतपूर्व गति से पूरे हो रहे हैं। बीजेपी सरकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है। आज का यह दिन एक और वजह से भी विशेष है, आज केंद्र की एनडीए सरकार के 100 दिन भी हो रहे हैं। इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना)-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया।मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की।झुग्गी-बस्ती के निवासियों ने पारंपरिक रूप से उनका स्वागत करते हुए उन्हें ‘अंग वस्त्र’ भेंट किया और उनके माथे पर चंदन लगाया। मोदी का स्वागत करने के लिए यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर गडकाना तक सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के घर का जब प्रधानमंत्री ने उद्धाटन किया तो लाभार्थी की पुत्रवधू ने मोदी के 74वें जन्मदिन पर उन्हें ‘खीर’ परोसी। मोदी लाभार्थी के परिवार के ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए।