किशोरी के सुसाइड में सपा विधायक का बेटा गिरफ्तार, पत्नी की तलाश

भदोही। समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास पर 16 वर्षीय एक लड़की द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आज विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

Sep 18, 2024 - 21:27
 0
किशोरी के सुसाइड में सपा विधायक का बेटा गिरफ्तार, पत्नी की तलाश
FILE PHOTO

किशोरी की आत्महत्या के मामले में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की पत्नी सीमा बेग के खिलाफ किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने, बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होते ही विधायक अपनी पत्नी के साथ कहीं चले गए थे। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बुधवार को विधायक के आवास से उनके बेटे जईम बेग को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस को विधायक की पत्नी की भी तलाश है जो पति के साथ घर से कहीं और जा चुकी हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने विधायक पुत्र की गिरफ्तारी पर कहा कि  बेटे के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। इसी के आधार पर उन्हें भी मुकदमे में शामिल किया गया है

SP_Singh AURGURU Editor