बुलंदशहर में बवाल: पुलिस पर पथराव, पीएसी की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में

बुलंदशहर । गद्दिवाड़ा इलाके में शुक्रवार देर शाम महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान के बाद जुमे की नमाज के बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।

Oct 4, 2024 - 23:15
 0
बुलंदशहर में बवाल: पुलिस पर पथराव, पीएसी की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में

स्थिति बिगड़ने पर पीएसी की एक बटालियन मौके पर भेजी गई, लेकिन नमाजियों ने उन पर भी पथराव किया। इस दौरान इंस्पेक्टर रवि रतन को भी पत्थर लगा, हालांकि वह सुरक्षित रहे। पुलिस और पीएसी की टीम ने मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया। मौके पर अब भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।