aurguru News - तन्वी बनीं अंडर-15 वर्ग की एशियाई बैडमिंटन चैम्पियन
चेंगदू : भारत की तन्वी पत्री ने अंडर-15 एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीत ली है। उसने फाइनल में वियतनाम की ग्यूयेन थि थू ह्यूयेन को हराया। यह टूर्नामेंट चीन के चेंगदू में चल रहा था।

तन्वी ने ग्यूयेन को 22-20, 21-11 से हराया और खिताब पर कब्जा जमा लिया। तन्वी अंडर-15 वर्ग में एशियाई बैडमिंटन खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई है। इसके सामिया इमाद फारूकी ने 2017 में और तस्नीम मीर ने 2019 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था। 14 वर्षीया तन्वी ने पहले गेम में कुछ मुश्किलें झेलीं लेकिन बाद में उसने सहजता से इसमें जीत दर्ज कर ली।