शाम में हुई बारिश ने लोगों को दिलाई गर्मी से राहत

टूंडला। देर शाम सात बजे आई बारिश से लोग हैरान दिखे। होली के कारण बाजारों में भीड़ थी लेकिन बारिश के कारण लोग इधर-उधर छिपते दिखे। बारिश के साथ ही तेज हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।

Mar 13, 2025 - 19:14
 0
शाम में हुई बारिश ने लोगों को दिलाई गर्मी से राहत

 टूंडला, फिरोजाबाद के साथ ही आगरा और इसके आसपास पिछले दिनों से गर्मी पड़ने लगी थी और लोग घरों में पंखों का सहारा लेने लगे थे लेकिन आज शाम हु बारिश ने फिर से कुछ ठंड का अहसास करा जिया।

वैसे भारतीय मौसम विभाग ने इराक और बांग्लादेश से आने वाले चक्रवातों की वजह से जम्मू-कश्मीर, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित 18 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी पड़ने लगी है लेकिन बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने देश के ज्यदातर राज्यों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

मंगलवार (12 मार्च, 2025) को जारी किया गया अलर्ट 15 मार्च तक प्रभावी रहने की उम्मीद है। पहला चक्रवात इराक से उत्तरी भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बढ़े तापमान से राहत मिलने की संभावना है। इस बीच, बांग्लादेश से दूसरा चक्रवात आ रहा है, जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. इन चक्रवातों से उत्तरी, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में मौसम के पैटर्न में काफी बदलाव आने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 मार्च तक भारी बर्फबारी, बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।