टीटीपी का दावा, पाक के 25 सैनिक मारे गए, सैन्य चौकी हमारे कब्जे में
टीटीपी ने पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों पर लगातार हमले किए हैं। पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि अफगानिस्तान की जमीन से आकर टीटीपी के लोग उसके सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। टीटीपी ने फिर पाकिस्तानी सेना पर हमले का दावा किया है।
इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सेना पर बड़े हमले का दावा किया है। टीटीपी की ओर से कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने खैबर पख्तूनख्वां के दक्षिणी वजीरिस्तान में पाक आर्मी के कैंप को निशाना बनाया है। इस हमले में 25 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है और आठ फौजी घायल हुए हैं। टीटीपी ने सोमवार रात इस हमले को अंजाम देने की बात कही है, हालांकि अभी तक पाकिस्तानी आर्मी या किसी अन्य स्त्रोत से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
द वाइस ऑफ खुरासान ने मंगलवार को टीटीपी का बयान और हमले की वीडियो जारी की है। इसमें टीटीपी ने कहा है कि उसने कल रात दक्षिणी वजीरिस्तान में एक पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर हमला किया। हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना का एक ड्रोन नष्ट हो गया और 25 सैनिक मारे गए। टीटीपी ने पाक सेना की इस सैन्य चौकी पर भी कब्जे की बात कही है।
पाक आर्मी पर टीटीपी की ओर से हमला का ये दावा ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तानी सरकार की ओर से गुट को धमकियां दी जा रही हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार किसी भी सूरत में टीटीपी के साथ बातचीत नहीं करेगी। पाक सरकार केवल अफगान तालिबान के साथ ही बातचीत करेगी।
टीटीपी लंबे समय से पाकिस्तान आर्मी को निशाना बना रहा है। खासतौर से अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में इस गुट ने पाक की मुश्किल बढ़ाई है।पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी की वजह टीटीपी रहा है। पाकिस्तान लंबे समय से काबुल पर पाकिस्तान तहरीके तालिबान (टीटीपी) को पनाह देने का आरोप लगा रहा है।
पाकिस्तान और टीटीपी में इस समय तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तानी आर्मी ने बीते दिनों टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद को निशाना बनाते हुए अफगानिस्तान में हमले किए थे। यह हमले अफगानिस्तान-पाकिस्तान में भीषण सैन्य संघर्ष की वजह बने। इसके बाद महसूद ने वीडियो जारी करते हुए खुद के जिंदा होने और पाक आर्मी को सबक सिखाने की बात कही थी।




