बांग्लादेश के ओपनरों पर आकाश दीप की गेंदबाजी भारी
कानपुर। भारत-बांग्लादेश के बीच का दूसरा टेस्ट मैच यहां हो रहा है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है। पहले सेशन में बांग्लादेश ने 26 ओवर खेले, जिसमें दो विकेट के नुकसान पर 74 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। इस दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 48 गेंदों में छह चौकों की मदद से 28 और मोमिनुल हक ने 48 गेंदों में तीन चौके लगाकर 17 रन स्कोर कर लिए हैं। लंच का ब्रेक होने के वक्त बारिश भी आई। मैदान पर कवर्स आ गए हैं। मैच बारिश के कारण फिलहाल रोक दिया गया है। यदि बारिश रुकी तो फिर लंच के बाद का मैच शुरू हो सकेगा।

इससे पहले बांग्लादेश ने 21 ओवर पूरे हो जाने के बाद दो विकेट के नुकसान पर 61 रन स्कोर कर लिए थे। आकाश दीप ने कानपुर टेस्ट में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पहले उन्होंने जाकिर हसन को आउट किया और अब शादमान इस्लाम को पवेलियन भेज दिया। पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश ने कमाल किया। शादमान इस्लाम ने 36 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए। अब कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बैटिंग के लिए क्रीज पर आए।
कानपुर टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश को पहला झटका जाकिर हसन के रूप में लगा, जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चलता किया। भारत को यह पहली सफलता 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली। जाकिर ने 24 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। उनकी जगह मोमिनुल हक बैटिंग के लिए आए।