हाशिम सफीअल दीन हिजबुल्ला का नया प्रमुख

बेरूत। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख का ऐलान कर दिया है। हाशिम सफीअल दीन अब उसकी जगह लेगा।

Sep 29, 2024 - 16:36
 0
हाशिम सफीअल दीन हिजबुल्ला का नया प्रमुख

सफीदअल दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में होती थी। सफीअल दीन को साल 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने आतंकवादी घोषित किया था। वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है और समूह की जिहाद परिषद का सदस्य है।

इससे पहले नसरल्लाह और नईम कासिम इजरायली बमबारी में मारा गया था। इसके बाद सफीअल दीन को हिजबुल्ला का प्रमुख नियुक्त किया गया। इस बीच इजरायल लेबनान पर बमबारी जारी रखे हुए है। 

दूसरी ओर यमन ने इजरायल पर भीषण बमबारी की है। हिजबुल्ला को कमजोर पड़ता देख हमले की जिम्मेदारी यमन ने ले ली।

SP_Singh AURGURU Editor