ईरान में सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुसकर दो जजों की हत्या, हमलावर खुद भी मरा

तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान में आज दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक व्यक्ति ने ईरान के सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुसकर दो वरिष्ठ न्यायाधीशों की हत्या कर दी। सुरक्षा बल जब तक हमलावर को पकड़ पाते, उसने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Jan 18, 2025 - 17:56
Jan 18, 2025 - 17:57
 0
ईरान में सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुसकर दो जजों की हत्या,  हमलावर खुद भी मरा
ईरान के सुप्रीम कोर्ट के वे दोनों जज जिनकी सुप्रीम कोर्ट के अंदर ही हत्या कर दी गई।

-हमलावर ने कक्षों के अंदर घुसकर गोली मारी, एक जज और सुरक्षाकर्मी घायल

सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुई गोलीबारी में एक जज के अलावा एक सुरक्षाकर्मी घायल भी हुआ है। गोलीबारी में जिन जजों की मौत हुई है, वे मोधीसेह और अली रजिनी बताए गए हैं। ये दोनों जज इन दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा, जासूसी और आतंकवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई में शामिल थे।

बताया तो यहां तक जा रहा है कि दोनों जजों को उनके कक्षों में घुसकर गोलो मारी गई। घायल जज और सुरक्षाकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चूंकि हमलावर ने खुद ही खत्म कर लिया है, इसलिए यह पता नहीं चल पाया कि उसने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इन दोनों जजों को ईरान में लोग हैंगमैन कहने लगे थे क्योंकि इन्होंने बहुत सारे लोगों को फांसी की सजा सुनाई थी।

SP_Singh AURGURU Editor