बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश की वजह से सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे।  

Oct 29, 2025 - 20:59
 0
 बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20

कैनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश की वजह से कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव 24 गेंद में 39 रन पर थे। वह 3 चौके और दो छक्के लगा चुके थे। वहीं शुभमन गिल 20 गेंद में 37 रन पर थे। वह 4 चौके और एक छक्का जड़ चुके थे। इससे पहले भी मैच में बारिश हुई थी और खेल करीब आधे घंटे रुका था. फिर मैच 18-18 ओवर का किया गया। हालांकि, 10वें ओवर में जब बारिश हुई तो मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। लंबे इंतजार के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

अगर अब बारिश रुक जाती तो मैच 5 ओवर का हो सकता था। ऐसे में टीम इंडिया अब बैटिंग करने नहीं उतरती। ऑस्ट्रेलिया को टारगेट 71 रनों का मिलता। यानी 5 ओवर में कंगारुओं को जीत के लिए 71 रन बनाने होते। बारिश से पहले तक 9.4 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए ।  ये दूसरी बार है जब बारिश की वजह से मैच रुका। बारिश की वजह से पहले ही मैच 18-18 ओवर का हो चुका था। 

बारिश की वजह से पहले ही मैच 18-18 ओवर का खेल हो चुका था।