बांग्लादेश-भारत के बीच क्रिकेट टेस्ट सीरीज 19 से
नई दिल्ली। भारतीय किक्रेट टीम इसी महीने की 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए अगले सप्ताह भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो सकता है। चयन समिति में भी बदलाव किया गया है। सलिल अंकोला की जगह अब अजय रात्रा सेलेक्टर के तौर पर शामिल किए गए हैं।

बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में उसने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में पराजित किया है। अजय रात्रा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे। गौरतलब है कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलने हैं।
समझा जाता है कि अजय रात्रा टीम इंडिया में अधिक बदलाव करने का जोखिम नहीं उठाएंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ ही टीम के तमाम दिग्गज बने रहेंगे। श्रीलंका सीरीज के बाद से ये सभी आराम ही कर रहे हैं। इस बात की भी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी होगी।
ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं। वहीं रवींद्र जडेजा और अश्विन भी इस टीम में दिख सकते हैं। ऋषभ पंत भी लंबे समय बाद टीम में नजर आ सकते हैं। पंत के साथ केएल राहुल भी टीम में दिख सकते हैं। संभावित टीम इस प्रकार की हो सकती है- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल/श्रेयस अय्यर, आर. अश्विन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी (फिट होने पर)/अर्शदीप सिंह।