करीना और शाहिद नफरत भुला कर गले मिले तो इंटरनेट हुआ रोशन

करीना कपूर और शाहिद कपूर जयपुर में आईफा के दौरान मिले और एक-दूसरे के साथ खुशी से बातें की। दोनों एक दूसरे से गले मिले, जिसे फैंस बेहद खुश हुए। इस समय करीना और शाहिद की मुलाकात के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Mar 8, 2025 - 19:33
 0
करीना और शाहिद नफरत भुला कर गले मिले तो इंटरनेट हुआ रोशन


जयपुर। बॉलीवुड के फैंस अपने दो फेवरेट स्टार्स को देखकर खुशी से झूम उठें। करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक साथ आज जयपुर में आईफा  इवेंट के दौरान देखा गया। दोनों एक-दूसरे से गले मिले और फिर उन्हें आपस में बातें करते हुए भी देखा गया जबकि उनके आस-पास मौजूद लोग उन्हें देख रहे थे। करीना और शाहिद को ऐसे खुश देखकर हर कोई खिल उठा है।

'जब वी मेट' की हिट जोड़ी गीत और आदित्य को ऐसे देखकर उनके फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है । लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आखिरकार दोनों मेच्योर लोगों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। दूसरे ने लिखा- चमत्कार, यह देखकर खुशी हुई। दूसरे ने पूछा- हे भगवान, यह क्या हो गया?

एक और वीडियो उसी इवेंट से सामने आया है जिसमें करीना कपूर पीछे खड़े कार्तिक आर्यन से कुछ बातें करती नजर आ रही हैं। आगे शाहिद कुछ बोल रहे थे और पीछे करीना और कार्तिक बातें कर रहे थे। इसमें भी फैंस को उनकी मस्ती दिखाई दी।

करीना और शाहिद ने 2000 के दशक के आखिर में लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिदा, चुप चुपके और जब वी मेट जैसी फ़िल्मों में उन्होंने साथ काम किया। फैंस ने उन्हें स्क्रीन पर और असल ज़िंदगी में भी एक कपल के तौर पर ही देखा है।