दुबई स्टेडियम की पिच भारतीय खिलाड़ियों के लिए मददगार होगी?

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया है। इसलिए एक तरफ जहां अन्य टीम पाकिस्तान में अपने मैच खेलेंगी, वहीं टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय स्क्वाड के सामने आने के बाद सब यह जानने के इच्छुक हैं कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच कैसा व्यवहार करेगी? अब तक रविचंद्रन अश्विन और यूएई क्रिकेट टीम के हेड कोच लालचंद राजपूत भी टीम इंडिया की 5 स्पिन गेंदबाजों की रणनीति पर सवाल उठा चुके हैं। अब दुबई के मैदान के पिच क्यूरेटर ने पिच के हाल पर बड़ा अपडेट दिया है।

Feb 18, 2025 - 20:38
 0
दुबई स्टेडियम की पिच भारतीय खिलाड़ियों के लिए मददगार होगी?


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी ने बताया है कि 9 फरवरी को आईएल टी 20 के फाइनल मैच के बाद दुबई की पिच को एक सप्ताह से ज्यादा समय तक खेल से दूर रखा गया है। क्यूरेटर से पूछा गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पिच स्लो रहेगी, इसके जवाब में मैथ्यू सैंडर्स ने 'ना' में जवाब दिया।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक मैथ्यू सैंडर्स ने कहा कि आईएल टी20 के फाइनल के बाद दुबई की पिच को करीब 2 सप्ताह का रिकवरी टाइम मिलेगा। हम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए यहां की परिस्थितियों अनुसार बढ़िया से बढ़िया पिच तैयार करने का प्रयास करेंगे. मुझे भरोसा है कि यहां की पिच वनडे मैचों में उस तरह का बर्ताव करेंगी, जैसा विश्व भर में करती हैं।

यदि पिच स्लो रहती है तो भारतीय टीम के लिए यह अच्छा ही होगा क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम में पांच स्पिन गेंदबाजों को रखा गया है। इसलिए पिच स्लो रहती है तो ये स्पिन गेंदबाज परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। इन पांच स्पिनरों के नाम अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं। हाल ही में संपन्न हुई आईएल टी 20 लीग की बात करें तो उसमें गेंदबाज और बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिली थी। यह भी गौर करने वाली बात होगी कि पूरी आईएल टी 20 लीग के दौरान दुबई के मैदान पर सिर्फ एक बार 200 से अधिक रन बने थे।