अनोरा ने जीता बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड
मिकी मेडिसन बेस्ट एक्ट्रेस, एंड्रियन ब्राडी बेस्ट एक्टर। ऑस्कर जीतने से चूकी प्रियंका चोपड़ा की 'अनुजा'। शान बेकर को बेस्ट डाइरेक्टर का अवार्ड मिला।

लास एंजिल्स। रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ यहां का प्रसिद्ध डोल्बी थिएटर उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब फिल्म अनोरा को बेस्ट पिक्चर का आस्कर दिया गया। इस फिल्म को कुल पांच कैटेगरी में अवार्ड मिला। फिल्म की अभिनेत्री मिकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। बेस्ट डायरेक्शन के लिए फिल्म 'अनोरा' ने ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मार ली है। शॉन बेकर को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड हासिल हुआ है। हालांकि द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एंड्रिअन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अपने नाम कर लिया।
बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म द ब्रूटलिस्ट ने अपने नाम किया है। इसी के साथ इस फिल्म ने दो अवॉर्ड जीत लिए हैं। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड आई एम स्टिल हेयर ने अपने नाम कर लिया है। लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में आई एम नॉट ए रोबोट ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के को-प्रोडक्शन की फिल्म अनुजा भी नॉमिनेटेड थी लेकिन अनुजा आस्कर जीतने से चूक गई है।
ड्यून पार्ट 2 को बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड हासिल हुआ है। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग कैटेगिरी में फिल्म विकेड के नाथन क्राली (प्रोडक्शन डिजाइन और ली सैंडलेस (सेट डेकोरेशन) को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ विकेड को अब तक दो ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुके हैं। बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर फिल्म अनोरा ने जीता है। अनोरा को अब तक ऑस्कर में 2 अवॉर्ड हासिल हो चुके हैं।
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर 2025’ या 97 एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हो हुआ। भारतीय समयानुसार ऑस्कर 2025 को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे शुरू हुआ। एमी विनिंग ने राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन 97वें अकादमी पुरस्कार को होस्ट किया।
बेस्ट पिक्चर के लिए अनोरा, द ब्रूटलि,ट, ए कम्पलीट अननोन, कॉन्क्लेव, ड्यून पार्ट टू, एमिलिया पेरेज, आई एम स्टिल हियर, निकेल बॉयज, द सब्सटेंस और विकेड को नॉमिनेशन मिला था। वहीं बेस्ट डायरेक्टर के लिए अनोरा के निर्देशक शॉन बेकर, द ब्रूटलिस्ट के डायरेक्टर ब्रैडी कॉर्बेट, द सब्सटेंज के निर्देशक कोराल फार्गेट, एमिलिया पेरेज के निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड और ए कम्प्लीट अननोन के डायरेक्टर जेम्स मैंगोल्ड के बीच मुकाबला हुआ।
द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और अ कंप्लीट अननोन एक्टर टिमथी चाल्मेट के बीच जबरदस्त मुकाबला था। वहीं बेस्ट एक्टर की रेस में सिंग सिंग अभिनेता कोलमैन डोमिंगो, कॉन्क्लेव एक्टर राल्फ फिएनेस और द अप्रेंटिस एक्टर सेबेस्टिन भी शामिल थे। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए विकेड की अभिनेत्री सिंथिया एरिवो, एमिलिया पेरेज एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गस्कॉन, अनोरा अभिनेत्री की मैडिसन, द सब्सटेंस एक्ट्रेस डेमी मूर और आई एम स्टिल हियर अभिनेत्री फर्नांडा टोरेस के बीच मुकाबला था।