रणवीर अल्लाहाबादिया ने मांगी माफी, बोले आखिरी गलती थी, अब नहीं होगी

नई दिल्ली। समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी कर विवादों में छाए रणवीर अल्लाहबादिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग से माफी मांगी है। पिछले दिनों वह राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए थे, और अपना पक्ष रखा था। उनके अलावा अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी भी महिला आयोग के सामने पेश हुए। इसके बाद रणवीर असम पुलिस के सामने भी पेश हुए।

Mar 7, 2025 - 20:27
 0
रणवीर अल्लाहाबादिया ने मांगी माफी, बोले आखिरी गलती थी, अब नहीं होगी

अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने बताया कि रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह भविष्य में ऐसी गलती फिर नहीं दोहराएंगे। यह उनकी आखिरी गलती है। विजया राहतकर ने अल्लाहबादिया की अश्लील भाषा और कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा भी की।

विजया राहतकर ने आज  प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में जिस अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, आयोग उसकी कड़ी निंदा करता है। वह इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। विजया राहतकर ने यह भी कहा कि कंटेंट क्रिएटर्स ने शो में इस्तेमाल की गई अपनी आपत्तिजनक भाषा के लिए माफी मांगी, और भविष्य में सावधानी बरतने की कसम खाई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। वो इस बात का खास ध्यान रखेंगे कि उनके शब्दों से किसी को ठेस न पहुंचे। इसी बीच रणवीर अल्लाहबादिया असम पुलिस के सामने भी पेश हुए।

विजया राहतकर के मुताबिक, कंटेंट क्रिएटर्स ने उनसे यह भी कहा कि ये उनकी पहली और आखिरी गलती है, जो उन्होंने की। वह बोलीं, 'रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स ने कहा कि उन्होंने जो कहा है उसे वापस नहीं लिया जा सकता, लेकिन वो शो में अपने शब्दों के प्रति सचेत रहने की कोशिश करेंगे और महिलाओं का सम्मान करेंगे।'

मालूम हो कि समय रैना के शो में पैरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया पर देश के कई शहरों में एफआईआर दर्ज की गईं। यहां तक कि कई सेलेब्स ने उनके पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में भी आने से इनकार कर दिया। तब रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनके खिलाफ सभी एफआईआर को क्लब कर दिया जाए और गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए।